ticker

WB Panchyat Election : नदी पार कर वोट देने जा रहें यहां के मतदाता

मालबाजार : जलपाईगुड़ी जिले के चाय बागान वन बस्ती समेत अन्य इलाके में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर वोटिंग जारी है।  जिले के बागराकोट ग्राम पंचायत अन्तर्गत टोटगांव बस्ती इलाके से बड़ी संख्या में मतदाता कलागईती प्राइमरी स्कूल  20/08 बूथ पर मतदान के लिये पहुंच रहें हैं । इनमें से कई  मतदाता वाहनों पर सवार होकर तो कई पैदल ही नदी पार करके मतदान केंद्र पर वोट देने के लिये पहुंच रहें हैं। मतदाता प्रदीप छेत्री और भारत शर्मा ने बताया टोटागांव से मतदान केंद्र तक जाने के लिये दो रास्ते हैं। एक रास्ता एलेनबाड़ी चाय बागान से होकर जाता है जबकि दूसरा रास्ता सूखे नदी को पार कर है। वाहन का साधन नहीं होने के कारण मतदाता पैदल ही नदी पार करके वोट देने के लिये निकले हैं।

SCROLL FOR NEXT