ticker

WB Panchayat Election : तोड़ा गया सीपीएम नेता दिप्सिता और उनकी मां का फोन और चश्मा

हावड़ा : खुद के ही स्कूल के बूथ में मौजूद थीं सीपीएम की दी‌‌‌पशिता धर। उनके साथ मौजूद थे पंचायत के अन्य सदस्य भी। उन्होंने अन्य लोगों को फर्जी वोट देने से मना किया तभी उन पर और उनकी मां पर हमला किया गया। सीपीआईएम की नेत्री ने हमले का आरोप लगाया है सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस पर।

यह घटना शनिवार को बाली के निश्चिंदा घोषपाड़ा मिथिला बालिका विद्यालय के बूथ में हुई है। उन्होंने अपनी पढ़ाई भी उसी स्कूल से पूरी की थी और आज उसी स्कूल में उनके साथ उनकी मां पर हमनला किया गया। उसी केंद्र पर आज उन्हें वोट डालने जाना था। शनिवार को व बूथ पर लाइन में खड़ी थी वोट देने के लिये तभी तृणमूल कांग्रेस के एक कार्यकर्ता ने अपने समर्थकों के साथ उनपर हमला बोल दिया।

समूह ने हमला किया

बताया जा रहा है कि तृणमूल कार्यकर्ता का नाम कल्‍याण दास है। उसे 'कलाम' के नाम से जाना जाता है। उनके नेतृत्व में ही दिप्सिता और स्थानीय सीपीएम पंचायत उम्मीदवार आशीष कांगस्वानिक पर हमला किया गया था। दीप्सिता के मुताबिक, "उस तृणमूल नेता के नेतृत्व में एक समूह ने हमला किया। समूह के अधिकांश लोग बाहरी थे। उन्होंने मेरी पार्टी के उम्मीदवार आशीष कंस्वानिक, उनके एजेंट और उनके दादा को पीटा। उनकी योजना हमें पीटने और बूथ पर कब्जा करने की थी। दीप्सिता ने कहा कि वे पिटाई के बावजूद अंत में बूथ पर कब्जा करने में सफल रहे। पिटाई के बाद तृणमूल नेता और उनकी टीम वापस लौट गयी। हालांकि, दीप्सिता बूथ बचाने में सफल रहीं, लेकिन वोट रोकते समय उनकी मां पर हमला किया गया।

SCROLL FOR NEXT