ticker

WB Panchayat Election : खून से लाल उत्तर बंगाल

उत्तर बंगाल में तृणमूल में 4 कार्यकर्ताओं की हत्या, कांग्रेस के एक कार्यकर्ता, एक मतदाता समेत एक पोलिंग एजेंट की मौत

सन्मार्ग संवाददाता
उत्तर बंगाल : 
चुनाव आयोग ने जहां केंद्रीय बलों की निगरानी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बंगाल में पंचायत चुनाव स्वच्छ व शांतिपूर्ण रूप से आयोजित कराने का दावा किया था, वहीं खून-खराबा, मारपीट व राजनीतिक संघर्ष की घटनाओं के बीच पंचायत चुनाव संपन्न हुआ। पंचायत चुनाव के लिए मतदान प्रकिया के दिन शनिवार सुबह से शाम तक उत्तर बंगाल में तृणमूल के 3 कार्यकर्ताओं समेत एक मतदाता व एक पोलिंग एजेंट की मौत हो गयी। उत्तर बंगाल में कुल 7 मौतें हो गयीं। कूचबिहार जिला पंचायत चुनाव के दिन रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। यहां भाजपा के पोलिंग एजेंट माधव विश्वास की गोली मार कर हत्या कर दी गयी।
युवक की गोलीबारी में मौत
दिनहाटा के गीतालदह में मतदान के लिए लाइन में खड़े एक युवक की गोलीबारी में मौत व भाजपा की एक महिला कार्यकर्ता के घायल होने की खबर है। एक मतदाता का सिर फोड़ दिया गया। कूचबिहार जिले के रामपुर ग्राम पंचायत में मतदान प्रकिया शुरू होने से पहले शनिवार तड़के तृणमूल कार्यकर्ता गणेश दास की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी। माथाभांगा में तृणमूल कार्यकर्ता विप्लब सरकार पर गोली चलायी गयी। दिनहाटा के पुटिमारी में निर्दलीय उम्मीदवार भोला बर्मन के घर में घूस कर गोलीबारी की गयी।
विभिन्न पार्टियों के कई कार्यकर्ता घायल
मालदह में जगह-जगह राजनीतिक संघर्ष में विभिन्न पार्टियों के कई कार्यकर्ता घायल हुए। गोपालपुर ग्राम पंचायत इलाके में बमबाजी की गयी। तृणमूल के अंचल अध्यक्ष मोहम्मद नसीर के चाचा शेख मलेक की गोली मार कर हत्या कर दी गयी। मोथाबाड़ी थानांतर्गत चक्रधरपुर के सेक्टर अफसर सौमेन दत्ता का सिर फोड़ दिया गया। हमले का आरोप कांग्रेस व माकपा गठबंधन के कार्यकर्ताओं पर लगा है। सुजापुर में वोट नहीं डालने देने पर ग्रामीण मतदाताओं ने पथावरोध कर प्रदर्शन किया। इस्लामपुर में तृणमूल के 2 कार्यकर्ता व कांग्रेस के एक कार्यकर्ता की मौत हो गयी। तृणमूल कार्यकर्ता शहंशाह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी।
बूथों में पीठासीन अधिकारियों के साथ मारपीट
विभिन्न बूथों में पीठासीन अधिकारियों के साथ मारपीट की गयी। जगतागांव हाई स्कूल में कुछ बदमाशों ने मतदानपेटी में आगजनी कर दी। रामगंज 2 ग्राम पंचायत के बरहंगाछ बूथ पर बदमाशों ने मतपेटी खाई में फेंक दिया।

SCROLL FOR NEXT