ticker

WB Panchayat Election : राज्यपाल के काफिले को रोका गया

राज्यपाल 24 परगना पहुंचे, बीजेपी बोली- ये चुनाव नहीं, तमाशा लगता है
कोलकाता : मतदान के बीच राज्यपाल शनिवार को 24 परगना के काओबगाछी इलाके में पहुंचे और लोगों से बात की। मतदान के बारे में जानकारी ली। वहीं, बीजेपी नेता राहुल सिन्हा ने कहा, जब चुनाव आयोग और सरकार मिलकर यह निर्णय ले लेंगे कि सत्तारूढ़ टीएमसी चुनाव में बैलेट पेपर लूटेगी तो अब जो हो रहा है वह होगा। केंद्रीय बल यहां आए लेकिन उन्हें बूथों पर नहीं भेजा गया। ये चुनाव के नाम पर एक तमाशा लगता है। हम इसे जनता का चुनाव नहीं कह सकते।

चुनाव गोलियों से नहीं, बैलेट पेपर से हो

उत्तर 24 परगना में राज्यपाल सीवी आनंद बोस का काफिला रोकने की खबर है। राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा मैं सुबह से ही फील्ड में हूं। लोगों ने मुझसे अनुरोध किया, रास्ते में मेरा काफिला रोका। उन्होंने मुझे अपने आसपास हो रही हत्याओं के बारे में बताया। वोटिंग से रोके जाने के बारे में बताया। उन्हें मतदान केंद्रों पर जाना चाहिए। हम सभी के लिए चिंता का विषय है। यह लोकतंत्र के लिए सबसे पवित्र दिन है। चुनाव गोलियों से नहीं, बल्कि मतपत्रों से होना चाहिए।

बंद किया जाए खून-खराबा

पश्चिम बंगाल के गवर्नर सीवी आनंद बोस ने कहा, लोगों ने मुझसे कहा कि गुंडे लोगों को बाहर जाकर वोट नहीं करने दे रहे हैं। लोगों ने मुझे बताया कि हत्याएं हो रही हैं। गोलियों की आवाज सुनी जा रही है। खून-खराबा बंद होना चाहिए।

SCROLL FOR NEXT