चुनाव गोलियों से नहीं, बैलेट पेपर से हो
उत्तर 24 परगना में राज्यपाल सीवी आनंद बोस का काफिला रोकने की खबर है। राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा मैं सुबह से ही फील्ड में हूं। लोगों ने मुझसे अनुरोध किया, रास्ते में मेरा काफिला रोका। उन्होंने मुझे अपने आसपास हो रही हत्याओं के बारे में बताया। वोटिंग से रोके जाने के बारे में बताया। उन्हें मतदान केंद्रों पर जाना चाहिए। हम सभी के लिए चिंता का विषय है। यह लोकतंत्र के लिए सबसे पवित्र दिन है। चुनाव गोलियों से नहीं, बल्कि मतपत्रों से होना चाहिए।
बंद किया जाए खून-खराबा
पश्चिम बंगाल के गवर्नर सीवी आनंद बोस ने कहा, लोगों ने मुझसे कहा कि गुंडे लोगों को बाहर जाकर वोट नहीं करने दे रहे हैं। लोगों ने मुझे बताया कि हत्याएं हो रही हैं। गोलियों की आवाज सुनी जा रही है। खून-खराबा बंद होना चाहिए।