ticker

Watch Video : ‘मैं गौरी, जिसे कोई हिजड़ा बुलाता है तो कोई…’

मुंबई : 'मैं गौरी, जिसे कोई हिजड़ा बुलाता है तो कोई सोशल वर्कर, कोई नौटंकी, कोई गेम चेंजर। ये कहानी इसी सफर की। गाली से ताली तक…' ये डायलॉग है 'आर्या' फेम सुष्मिता सेन की 'ताली' का। 47 सेकेंड का टीजर आपको वेब सीरीज देखने के लिए मजबूर कर दिया। सुष्मिता सेन इतनी धमाकेदार लग रही हैं कि आप तारीफ करते नहीं थकेंगे। उन्होंने किरदार को बहुत ही अच्छे से जकड़ा है। 'ताली' के टीजर में उनकी मेहनत साफ देखी जा सकती है। 'ताली' का टीजर रिलीज हो चुका है। इस टीजर में सुष्मिता सेन ने ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट गौरी सावंत की भूमिका निभाई है। वह इस रोल में हूबहू गौरी जैसी दिख रही हैं। उनकी दमदार पर्सनैलिटी ट्रेलर देखने के लिए भी दर्शकों को बेकरार कर देती है।
कब और कैसे देंखें Taali
'ताली' की रिलीज डेट की बात करें तो सुष्मिता सेन की वेब सीरीज जियो सिनेमा पर 15 अगस्त को रिलीज होगी। जहां एक ओर थिएटर में 'गदर 2' और 'ओएमजी 2' जैसी फिल्में आ रही हैं वहीं ओटीटी पर आपको 'ताली' का धमाका देखने को मिलेगा।
'ताली' को डायरेक्ट किया है रवि जाधवन ने, तो लिखा है Kshitij Patwardhan ने। इसे GSEAMS Production तले बनाया गया है। इसके निर्माता अर्जुन सिंह बरन अफीफा सुलेमान नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है। ट्रांसजेंडर गौरी सावंत ने एक लंबी लड़ाई लड़ी है। आज के समय में तो वह कई टीवी शोज और अवॉर्ड फंक्शन की शान बन चुकी हैं, मगर उन्होंने अपनी लाइफ में कई मोड़ देखें हैं। गौरी का जन्म मराठा परिवार में गणेश नंदन के रूप में हुआ। उनके पिता एसीपी हुआ करते थे। मगर गौरी सावंत की सेक्सुएलिटी के चलते उन्हें घर छोड़ना पड़ा था।
SCROLL FOR NEXT