कोलकाता : इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है कि उत्तर दिनाजपुर में एक भाजपा कार्यकर्ता की हत्या की गई है। मामले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें भाजपा कार्यकर्ता की दुकान में घुस कर हत्या की गई है। हत्यारों ने चाकु से वार किए और असीम साहा को मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने इस मामले को दर्ज कर लिया और जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक मामला उत्तर दिनाजपुर के इस्लामपुर इलाके का है। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने आरोप लगाया है कि शनिवार को कपड़ा व्यापारी असीम साहा से कुछ टीएमसी के गुंडों ने रंगदारी की मांग की थी। जब असीम ने इस बात का विरोध किया तो चाकुओं से गोदकर उसकी हत्या कर दी गई है।
अस्पताल पहुंचने से पहने हुई मौत
असीम की मौत हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही हो गई थी। भाजपा डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट सुरजीत सेन ने इलाके में इलाके में जनरल स्ट्राइक की मांग की है। उन्होंने स्थानीय लोगों से भी मदद की अपील की है।