ticker

Viral Video : धरती से दिखने लगा स्वर्ग का दरवाजा, अब…

बेंगलुरु : सोशल मीडिश पर अभी कर्नाटक का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे आसमान में एक दरवाजा दिखाई दे रहा है। लोगों ने तो इसे स्वर्ग का दरवाजा का नाम दे दिया है। दरअसल, कर्नाटक के बादलों वाले आसमान में एक दरवाजे जैसी परछाई दिखने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसे देखकर कई यूजर्स हैरान रह गए। बेंगलुरु का निवासी होने का दावा करने वाले एक यूजर ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए कहा कि एयरपोर्ट रोड के पास हेब्बाल फ्लाईओवर के ऊपर आसमान में 'रहस्यमय छाया' दिखाई दी।

कई लोगों ने किये कई प्रकार के कमेंट
पोस्ट में उन्होंने छाया के पीछे के विज्ञान पर भी सवाल उठाए। इसे दूसरी दुनिया का द्वार और स्वर्ग का द्वार कहने से लेकर यह सुझाव देने तक कि यह स्पॉटलाइट प्रक्षेपण का परिणाम हो सकता है, नेटिजन्स ने कोई रास्ता नहीं छोड़ा है। कुछ उपयोगकर्ताओं ने सुझाव दिया कि यह एक ऑप्टिकल भ्रम हो सकता है, जिसकी छाया शायद दूर किसी ऊंची इमारत से आ रही है। हालांकि सबसे प्रशंसनीय व्याख्याओं में से एक यह थी कि यह 'ब्रोकन स्पेक्टर' हो सकता है। ब्रोकेन स्पेक्टर, जिसे ब्रोकेन बो, माउंटेन स्पेक्टर या ब्रोकेन स्पेक्टर के रूप में भी जाना जाता है, एक शक्तिशाली प्रकाश स्रोत के विपरीत किसी भी प्रकार के बादल पर मध्य हवा में डाली गई एक पर्यवेक्षक की बढ़ी हुई छाया है। ऐसी घटनाएं पहले भी दुनिया के अन्य हिस्सों से रिपोर्ट की गई हैं।
क्या आपे देखी है ये वीडियो
SCROLL FOR NEXT