खड़गपुर : तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद (टीएमसीपी) ने राज्य भाजपा के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार के खिलाफ मिदनापुर कोतवाली थाने के साइबर सेल में सोमवार की शाम को एक लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है। इस दौरान टीएमसीपी की मिदनापुर सांगठनिक जिले के अध्यक्ष रवींद्रनाथ घोष समेत कई सदस्य मौजूद रहे। टीएमसीपी के नेताओं का आरोप है कि राज्य भाजपा के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया में गलत पोस्ट कर बंगाल का नाम बदनाम किया है। इसलिए टीएमसीपी की ओर से भाजपा नेता के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराकर उनकी गिरफ्तारी की मांग उठायी गयी है। टीएमसीपी का यह भी आरोप है कि भाजपा के सभी लोग इन दिनों सोशल मीडिया में गलत और भ्रामक वीडियो तथा तस्वीर पोस्ट कर राज्य की टीएमसी सरकार को बदनाम करने में जुट गए हैं, लेकिन भाजपा को इससे कोई फायदा नहीं होने वाली है। जनता भाजपा के इस झूठ को समझ रही है। इधर जिला भाजपा के नेताओं का कहना है कि सुकांत मजूमदार ने सोशल मीडिया में कभी भी कोई गलत पोस्ट नहीं किया है। बंगाल में रहने वाले हिंदुओं की बदतर हालत को दर्शाते हुए सुकांत मजूमदार ने सोशल मीडिया में वीडियो पोस्ट किया है। जिससे टीएमसी के लोग बौखला गए हैं और अनर्गल आरोप लगा रहे हैं।