ticker

हर रात 45 मिनट के लिए बंद हो जाती है टिकट बुकिंग, हैरान कर देगी वजह

नई दिल्ली : आमतौर पर यही माना जाता है कि आप ऑनलाइन ट्रेन टिकट कभी भी बुक कर सकते हैं। यह बात काफी हद तक सही है, लेकिन यह 100 फीसदी सच नहीं है। दरअसल, रात के समय 45 मिनट का ऐसा समय होता है जब आप ट्रेन टिकट बुक नहीं कर सकते हैं। यह समय 11.45 से लेकर देर रात 12.30 बजे तक का होता है। बहुत कम ही लोग इस बात से वाकिफ होंगे कि ऐसा होता है और अगर ऐसा होता है तो क्यों होता है। आज रेलवे नॉलेज में हम आपको इसके बारे में बताएंगे।

पहले रेलवे 24 घंटे में से 23 घंटे के लिए बुकिंग पोर्टल ओपन रखता था। दिन के शुरुआती और आखिरी 30-30 मिनट में कोई टिकट बुक नहीं की जाती थी। यानी एक दिन में देर रात 12 से 12.30 तक और रात 11.30 से 12 तक टिकट बुकिंग बंद हो जाती थी। हालांकि, यात्रियों को होने वाली असुविधा को देखते हुए इसमें 15 मिनट घटा दिए गए और 11.30 से 11.45 तक कर दिया गया।
क्यों रोकी जाती है बुकिंग

रेलवे रात को 11.45 मिनट से सुबह 12.30 मिनट तक टिकट की बुकिंग नहीं करता है। इसके पीछे की वजह सर्वर है।रेलवे इस 45 मिनट के टाइम में अपने सर्वर को रिपेयर करता है। यही कारण है कि इस टाइम पर आईआरसीटीसी या किसी भी टिकट पोर्टल पर स्टेटस चेक करना, टिकट बुकिंग, PNR चेक करना आदि बंद हो जाता है।

हर दिन बुक होती हैं 8 लाख टिकट
भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। यहां हर दिन 2 करोड़ से अधिक लोग ट्रेन में सफर करते हैं। आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर हर दिन 7-8 लाख लोग टिकट बुक करते हैं। यही कारण है कि इसे सुचारू रूप से चलाने के लिए हर दिन इसके सर्वर का मेंटेनेंस किया जाता है। बहुत कम लोग जानते हैं कि जो भी टिकट बुक होती है मेंटेनेंस के दौरान उसकी एक सेकेंड कॉपी भी तैयार की जाती है। इससे डाटा के उड़ने की सूरत में भी बैकअप तैयार रहता है ताकि यात्रियों को परेशानी ना हो।

SCROLL FOR NEXT