ticker

हरे रंग में रंग गया सोनापुर, देखें वीडियो

दक्षिण 24 परगना : सोनारपुर थाना क्षेत्र के सोनारपुर कॉलेज में 11 ग्राम पंचायतों का मतगणना का काम शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है। इस बीच केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान और राज्य पुलिस के जवान सुरक्षा के लिए पूरी तरह तत्पर है। सुरक्षा व्यवस्था कि पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मतगणा केंद्र में कालिकापुर 1, कालिकपुर 2 नंबर ग्राम पंचायत, खेयादह एक, खेयादह 2 नंबर ग्राम पंचायत, प्रताप नगर, बन हुगली 1, बन हुगली 2,  सोनारपुर 2, पोलेघाट,  कामराबाद और लांगलबेरिया ग्राम पंचायतों का मतगणना का काम जारी है। इस बीच अधिक ग्राम पंचायतों में तृणमूल के उम्मीदवारों का बेहतर परिणाम है। इस बीच तृणमूल के समर्थकों ने जय बांग्ला का स्लोगन देकर जय घोष के साथ  नृत्य करते हुए दिखे। अधिकतर प्रमुख उम्मीदवारों ने कहा कि ममता बनर्जी के विकास कार्य के कारण हमारी जीत हुई है।

देखें वीडियो : 

SCROLL FOR NEXT