ticker

सुंबुल के घर जल्द गूंजेगी शहनाई

मुंबई : पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर (Sumbul Touqeer) के घर में जल्द ही शादी की शहनाइयां गूंजने वाली हैं। जी हां, दरअसल सुंबुल के पिता तौकीर खान फिर से शादी करने वाले हैं। उनकी शादी का जश्न मेहंदी नाइट के साथ शुरू हो गया है, जिसकी कुछ तस्वीरें और वीडियोज सामने आए हैं। 'इमली' और 'बिग बॉस 16' जैसे टीवी शोज से पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली सुंबुल तौकीर के पिता अपने तलाक के सालों बाद दूसरी शादी करने के लिए तैयार हैं। सुंबुल ने अपने पिता की शादी का जश्न 'मेहंदी की रात' से शुरू किया, जिसमें उनका परिवार और कुछ करीबी लोग शामिल हुए थे। सामने आई तस्वीरों और वीडियो में 'इमली' एक्ट्रेस को लाल सूट पहनकर अपनी मेहंदी फ्लॉन्ट करते हुए देखा गया।

जमकर किया डांस
सामने आए एक वीडियो में हम सुंबुल को 'हम दिल दे चुके सनम' फिल्म के पॉपुलर सॉन्ग 'ढोल बाजे रे' पर बैठे-बैठे झूमते हुए देख सकते हैं। इस दौरान, वह अपने रिश्तेदारों से घिरी हुई थीं, जो होने वाले दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देने आए थे। इन झलकियों को देखकर अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है कि सुंबुल अपने पिता की दूसरी शादी से कितनी खुश हैं और वह इन पलों को कितना एंजॉय कर रही हैं।
जब सुंबुल तौकीर ने पिता की दूसरी शादी पर की थी बात

इससे पहले, सुंबुल ने बताया था कि उन्होंने और उनकी छोटी बहन सानिया ने अपने पिता को फिर से शादी करने के लिए काफी मुश्किल से राजी किया है और यह उनके बड़े पापा इकबाल हुसैन खान की मदद से संभव हो पाया है। सुंबुल के पिता तौकीर खान निलोफर से दूसरी शादी करेंगे, जो तलाकशुदा हैं और उनकी एक बेटी भी है। पूरा खान परिवार इस शादी से बहुत खुश है। इस पर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए सुंबुल ने कहा था, "हम बहुत खुश हैं और अपने परिवार में उनका स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं। हमारे पिता की पत्नी के साथ, एक नई बहन हमारे परिवार में शामिल होगी और हम इसे लेकर बेहद उत्साहित हैं। हमारे पिता हमारे प्रेरणा के सबसे बड़े स्रोत और सपोर्ट सिस्टम रहे हैं। सानिया और मैं उनके लिए बहुत खुश हैं।"

SCROLL FOR NEXT