चालक की मौत के बाद अस्पताल के गेट पर पुलिस के सामने विक्षोभ दिखाते लोग 
ticker

नंदीग्राम में गाय चोरों को पकड़ने गई पुलिस पर हमला, एक की मौत

2 अन्य घायल

पूर्व मिदनापुर : गाय चोर होने के संदेह में एक संदिग्ध डंपर का पीछा करते समय एक पुलिस वाहन चालक की दुखद दुर्घटना में मौत हो गई। सनसनीखेज घटना गुरुवार सुबह नंदीग्राम 2 ब्लॉक के रेयापाड़ा इलाके में घटी। मृत चालक का नाम सहदेव प्रधान है। इसके अलावा, दो अन्य पुलिस कर्मियों का गंभीर रूप से घायल हो गए। उनलोगों को रेयापाड़ा ग्रामीण अस्पताल में इलाज चल रहा है। हालाँकि, इस घटना के बाद अपराधी फरार होने में कामयाब हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने रेयापाड़ा में सड़क जाम कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार नंदीग्राम में कुछेक सांड़ घूमते हैं। आरोप है कि पिछले कुछेक दिनों से मवेशियों की तस्करी करने वाले तस्कर उन सांड़ो को लेकर चले जा रहें हैं। इस बीच पुलिस को गुरुवार सुबह पता चला कि नंदीग्राम के शिव मंदिर के सामने से एक सांड को एक संदिग्ध डम्पर में भरकर ले जाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके बाद ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने डम्पर का पीछा किया। इस दौरान बदमाशों के भागते समय पुलिस ने जब उन्हे रोकने कोशिश की तो पुलिस की गाड़ी को बदमाशों के डम्पर ने टक्कर मार दी। परिणामस्वरूप पुलिस की गाड़ी पलट गई तथा पुलिस जीप के चालक और दो पुलिस अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर रेयापाड़ा चौकी से पुलिस पहुंची और घायलों को निकालकर रेयापाड़ा ग्रामीण अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने पुलिस वाहन के चालक सहदेव प्रधान को मृत घोषित कर दिया तथा दोनों घायल पुलिस कर्मियों को भरती कर लिया गया। इस घटना की खबर मिलते ही स्थानीय निवासी रेयापाड़ा ग्रामीण अस्पताल के सामने जमा हो गए। उनका आरोप है कि पुलिस की लापरवाही के कारण अपराधियों की संख्या बढ़ रही है। पुलिस गाड़ी का चालक, जो एक स्थानीय निवासी था, को अपनी जान देकर इसकी कीमत चुकानी पड़ी। विरोध में स्थानीय लोगों ने रेयापाड़ा अस्पताल परिसर सहित नंदीग्राम-चांदीपुर सड़क को जाम कर दिया और विरोध प्रदर्शन किया। बाद में पुलिस अधिकारियों के समझाए बुझाए जाने पर लोग शांत हुए। रेयापाड़ा निवासी भाजपा मंडल 4 के अध्यक्ष सौमित्र डे ने आरोप लगाया, उस इलाके में खेतों में चर रहे बैलों को खाने के लिए चारा देकर रात के अंधेरे में डंपर में भरकर तस्करी की जा रही थी। उस समय रेयापाड़ा में गश्त कर रही पुलिस की गाड़ी चोरी के डंपर को रोकने के लिए बीच सड़क पर रुकी लेकिन बेखौफ बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी को रौंद दिया और भाग निकले। हालांकि यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है, लेकिन इलाके के लोग इस बात का विरोध कर रहे हैं कि डंपर और बदमाशों को क्यों नहीं पकड़ा गया। अगर पुलिस जल्द ही उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है, तो स्थानीय लोग बड़ा विरोध प्रर्दशन करेंगे।

SCROLL FOR NEXT