ticker

इस दिन Bengal के सांसदों के साथ बैठक करेंगे PM Modi

सोमवार को बंगाल के सांसदों संग बैठक करेंगे पीएम मोदी
इस महीने के अंत तक आ सकते हैं बंगाल
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : आगामी सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के भाजपा सांसदों के साथ बैठक करेंगे। दरअसल, सोमवार से 10 अगस्त तक लगातार पीएम माेदी विभिन्न राज्यों के भाजपा सांसदों के साथ बैठक करने वाले हैं। इस दौरान एनडीए के कुल 430 लोकसभा व राज्यसभा सांसदों के साथ पीएम विभिन्न चरणों में बैठक करेंगे। बैठक के पहले दिन ही यानी सोमवार को बंगाल से सुकांत मजूमदार व दिलीप घोष समेत अन्य भाजपा सांसदों को बुलाया गया है। इस बैठक में पीएम के अलावा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रह सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों के अलावा एनडीए के घटकों में सहयोग व समन्वय वृद्धि पर चर्चा की जा सकती है। सूत्रों ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी इस महीने के अंत तक पश्चिम बंगाल आ सकते हैं। उनकेे शेड्यूल के अनुसार ही पीएम का बंगाल दौरा तय किया जायेगा।

SCROLL FOR NEXT