ticker

अब आपको Kolkata की इस चीज एक से मिलेगी निजात, सड़क पर नहीं दिखेंगे …

कोलकाता : महानगर की सड़कों को तारों के जंजाल से मुक्ति दिलाने के लिए कोलकाता नगर निगम लगातार तत्पर है। इसे लेकर बुधवार को केएमसी में बिजली विभाग के एमएमआईसी संदीप रंजन बख्शी, स्थानीय केबल ऑपरेटरों, टेलीकॉम कंपनियों और निगम आयुक्त विनोद कुमार के साथ एक बैठक हुई। इस बैठक में स्थानीय केबल ऑपरेटरों और टेलीकॉम कंपनियों के बीच जारी मनमुटाव को आखिरकार सुलझा लिया गया है और उन्हें साफ तौर पर यह जानकारी भी दे दी गयी है कि उन्हें अब नये ओवरहेड केबल कनेक्शन को बिछाने को लेकर केएमसी की ओर से अनुमति नहीं दी जायेगी। साथ ही उन्हें यह भी बताया गया कि जो केबल कनेक्शन पहले से ही मौजूद हैं, उन्हें ठीक किया जा सकता है पर नये तारों की अनुमति नहीं है। इस संबंध में बिजली विभाग के एमएमआईसी संदीप रंजन बख्शी ने बताया कि महानगर की सड़कों को खूबसूरत बनाने और तारों के जाल से छुटकारा दिलाने के लिए विभाग की ओर से काम जारी है। इसके तहत महानगर के अलीपुर रोड, बेकर रोड, चेतला और हेस्टिंग्स रोड पर अंडरग्राउंड लाइन का काम अब खत्म होने वाला है। आगे के काम के लिए चरणबद्ध तरीके से काम किया जायेगा।

पहले चरण में 40 सड़कों के नामों को चिह्नित किया गया है, जहां सोमवार से काम शुरू हो सकता है। इन सड़कों का काम पूरा होते ही फिर दूसरे चरण में 40 सड़कों को चयनित किया जायेगा।

खराब व बेकार बिखरे हुए तारों को हटाया जायेगा : विभाग की ओर से बताया गया कि महानगर में पड़े बेकार तारों और केबल को जल्द से जल्द हटाने का काम भी किया जा रहा है। इसके लिए कोलकाता नगर निगम की ओर से केबल ऑपरेटरों को कहा गया है कि वे जल्द से जल्द अपने खराब व उलझे हुए तारों को हटा लें।

SCROLL FOR NEXT