ticker

काला हो गया है मार्बल का फ्लोर तो इन आसान हैक्स की मदद से करें सफाई

कोलकाता : घर को खूबसूरत बनाने के लिए हम सभी चीज को बदल सकते हैं, लेकिन मार्बल बार- बार बदलना सभी के बस की बात नहीं होती। मार्बल काफी महंगा होता है, यहीं कारण है कि मार्बल की सफाई समय रहते करना चाहिए। खासकर सफेद मार्बल समय के साथ काला होने लगता है। अगर आप भी अपने मार्बल की सफाई करना चाहती हैं तो हम आपको बताएंगे कि किन हैक्स की मदद से आप अपने मार्बल की सफाई कर सकती हैं।

सिरका से करें मार्बल की सफाई

सिरका केवल खाने के लिए नहीं बल्कि सफाई के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। सिरका की मदद से आप चाहे तो अपने घर के मार्बल की सफाई कर सकती हैं। इसके लिए आपको एक कप सिरका लेना होगा और उनमें पानी मिलाएं। इसके बाद इसके घोल से आप मार्बल की सफाई करें। कुछ ही मिनट में आपके घर का मार्बल चमकरने लगेगा।

नींबू आएंगा काम
नींबू की मदद से आप अपने मार्बल की सफाई कर सकती हैं। इसके लिए आपको एक बालटी पानी में करीब 8 से 10 नींबू का रस डालना होगा। नींबू के पानी से मार्बल की सफाई करें। इससे आपका घर चमकने लगेगा। कोशिश करें की मार्बल की सफाई के समय ज्यादा हार्ड समान से मार्बल को ना रगड़ें। ऐसा करने से आपका मार्बल खराब हो जाएगा।
गर्म पानी आएगा काम

गर्म पानी में आपको साबुन का घोल मिलाना है। इससे आपका काला मार्बल भी चमकने लगेगा। गर्म पानी में आपको साबुन मिलाना है और इसकी सफाई करनी है। मार्बल की सफाई करना थोड़ा मुश्किल है लेकिन अगर आप समय- समय पर मार्बल साफ करेगी तो यह गंदा नहीं होगा।

SCROLL FOR NEXT