ticker

Kajol’s ‘leaders with no vision’ : भारतीय नेताओं की शिक्षा लेकर काजोल ने …

मुंबई : काजोल इन दिनों अपनी सीरीज 'द ट्रायल' और 'लस्ट स्टोरीज 2' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। सीरीज में फैंस को उनका किरदार पसंद आ रहा है। उनकी सोशल मीडिया पर भी अच्छी फैन फॉलोइंग हैं, लेकिन इस बार वह अपने एक बयान को लेकर विवादों में आ गई हैं। उन्होंने भारत के नेताओं की शिक्षा को लेकर एक बयान दिया था, जिस कारण उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

काजोल ने भारतीय नेताओं की शिक्षा को लेकर दिया बयान

काजोल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि अनपढ़ लीडर्स भारत में रूल कर रहे हैं, जिनका कोई विजन नहीं है। बस उनका यही बयान यूजर्स को रास नहीं आया और उनको ट्रोल करना शुरू कर दिया। नेटिजन्स का कहना है कि काजोल खुद स्कूल ड्रॉप आउट हैं। कॉलेज तो दूर की बात, उन्होंने अपनी स्कूल की पढ़ाई भी पूरी नहीं की थी। साथ ही लोगों का यह भी कहना है कि बॉलीवुड इंडस्ट्री सबसे ज्यादा अनएजुकेटेड है। ट्विटर पर यूजर्स काजोल को जमकर लताड़ रहे हैं। एक यूजर ने कहा कि वह खुद स्कूल ड्रॉप आउट हैं और नेपो किड हैं। वह अजय देवगन की पत्नी हैं, जो पान मसाला को प्रमोट करते हैं।

SCROLL FOR NEXT