हुगली : मोगरा थाना और आबकारी विभाग ने संयुक्त अवैध शराब के ठिकानों पर अभियान चलाया। शनिवार व रविवार के मध्यरात्री को आबकारी विभाग और मोगरा थाना के अधिकारियो एवं कर्मियो ने नवाजगढ़ इलाके में तबातोड़ अभियान चलाया। 2700 लीटर अवैध शराब नष्ट किया गया।
खबर की विस्तृत जानकारी के लिए पढ़े सन्मार्ग