ticker

जगदल में ऑटो ड्राइवर्स व पुलिस में हाथापाई, 5 पुलिस कर्मी घायल, 7 अभियुक्त गिरफ्तार

जगदल : जगदल थाना अंतर्गत श्यामनगर इलाके में गुरुवार को ऑटो रखने को लेकर शुरू हुए विवाद में पहुंची पुलिस के साथ भी कुछ ऑटो ड्राइवर्स उलझ पड़े। पुलिस ने जब उन्हें मनमानी करने से रोका तो वे पथराव करने लगे। पथराव में एक सिविक वॉलेंटियर का सिर फट गया। परिस्थिति को बिगड़ते देख आतपुर ऑउट पोस्ट के सब ट्रैफिक गार्ड समर चक्रवर्ती कुछ सिविक वॉलेंटियर्स को लेकर वहां पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि जब उन्होंने हिंसा कर रहे ऑटो ड्राइवर्स को यह बंद करने को कहा तो उन्हें भी धक्का मार गिरा दिया गया। वहीं साथ खड़े 4 और सिविक वॉलेंटियर्स पर हमला कर उन्हें घायल दिया। इसे देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल ने पहुंचकर कार्रवाई करते हुए 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
विस्तृत जानकारी के लिए पढ़े सन्मार्ग।
SCROLL FOR NEXT