कोलकाता : नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी द्वारा कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और सांसद राहुल गांधी समेत कई नेताओं के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जाने के बाद कांग्रेस ने जोरदार विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। ईडी ने इन नेताओं के खिलाफ 661 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। इस कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस की ओर से बुधवार को साल्टलेक स्थित सीजीओ कॉम्प्लेक्स के बाहर प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन का नेतृत्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शुभंकर सरकार ने किया। प्रदर्शनकारियों ने ईडी की कार्रवाई को राजनीतिक बदले की भावना बताया और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सीजीओ कॉम्प्लेक्स के गेट के बाहर हुए इस विरोध प्रदर्शन के दौरान स्थिति तनावपूर्ण हो गई, जब पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को परिसर के भीतर जाने से रोक दिया। कुछ देर के लिए माहौल गरमा गया, हालांकि पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में रखा। गौरतलब है कि नेशनल हेराल्ड मामले की सुनवाई 25 अप्रैल को विशेष अदालत में होगी।