सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : जादवपुर यूनिवर्सिटी (जेयू) में स्टूडेंट की मौत के मामले में विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा आंतरिक कमेटी बनायी गयी है। यहां उल्लेखनीय है कि गत बुधवार की रात यूजी-1 बंगाली के स्टूडेंट स्वप्नदीप कुण्डू की मौत जेयू के मेन होस्टल में हो गयी। इस संबंध में जेयू की ओर से एक नोट शीट जारी कर कहा गया कि इस कमेटी में साइंस के डीन प्रो. सुविनय चक्रवर्ती को चेयरमैन बनाया गया है। इसके अलावा इकोनॉमिक डिपार्टमेंट से प्रो. सैकत सिन्हा राय, फिजिक्स डिपार्टमेंट से प्रो. देवाशिष विश्वास, सिविल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट से प्रो. अनुपम देब सरकार, डॉ. सुजीत कुमार मण्डल, डॉ. मिताली देब, डॉ. बप्पा मल्लिक के अलावा प्रत्येक स्टूडेंट यूनियन से एक प्रतिनिधि और प्रत्येक शिक्षक संगठन से एक प्रतिनिधि को आमंत्रित सदस्य के तौर पर रखा गया है। कमेटी को 15 दिनों के अंदर जांच कर रिपोर्ट जमा देनी होगी।