आपने अपने आस-पास जहरीले और खतरनाक सांप देखें होंगे। सड़क से गुजरते वक्त कई बार सामने से रेंगते हुए जाते सांप को भी आपने देखा होगा। लेकिन सोचिए ऐसे में तब क्या होगा जब कोई व्यक्ति आपके सामने जहरीले सांप को अपने हाथ से पकड़े। ऐसा सोचते ही मन में डर आ जाता है। दरअसल, आज हम आपको ऐसी ट्रेंडिग वीडियो के बारे में बताने वाले हैं जिसे पढ़कर और देखकर आप सोच में पड़ जाएंगे।
Cobra Rescue Viral Video: सापों की भी कई अलग-अलग प्रजाति होती है। कई सांप बहुत जहरीले होते हैं तो कई सांपों में जहर नहीं होता है। आमतौर पर लोगों में ऐसी धारणा है कि सांपों को हाथ से नहीं छूना चाहिए। क्योंकि उसमें जहर होता है। ऐसा सांप गलती से भी किसी को काट ले तो इंसान को पानी पीने का भी मौका न मिले।
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में युवक खतरनाक कोबरा सांप को बिना किसी डर के पकड़ता हुआ नजर आ रहा है। घर के कोने में छिपे इस सांप को पकड़ने के लिए युवक एक डंडे का सहरा लेता है। वायरल वीडियो में युवक घर में घुसता है और बिना किसी डर के घर के कोने में रखे ईंटों को हटाने लगता है। इसी दौरान ईंट के पीछे छिपा सांप फुफकारने लगता है। युवक उसी समय बिना देरी किये कोबरा सांप की पूछ को पकड़ लेता है। पकड़ने के बाद दूसरे हाथ में डंडे के सहारे जिसे स्नैक स्टिक कहा जात है उसकी मदद से अपने शरीर से सांप को दूर रखता है। इस दौरान कई बार कोबरा सांप अपना फन फैलाता है और युवक की तरफ कांटने के लिए बढ़ने की कोशिश करता है। युवक की सूझबूझ के कारण सांप उसके पास नहीं आ पाता। फिर बाद में एक बोरे की मदद से सांप को उसमें डालकर लेकर चला जाता है।
ये खतरनाक वीडियो सोशल मीडिया के जरिए इंस्टाग्राम पर @snake_naveen नामक युवक ने शेयर किया है। वीडियो को अबतक 68 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वहीं, वीडियो को 4 हजार से ज्यादा लोगों ने पसंद भी किया है। वायरल वीडियो का लिंक नीचे आप देख सकते हैं।