सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : पंचायत चुनाव के बाद हिंसा को लेकर प्रदेश भाजपा के लीगल सेल की ओर से हेल्पलाइन नंबर चालू किया गया है। सेल की ओर से अपील की गयी कि जो लोग पंचायत चुनाव में हिंसा का शिकार हुए हैं, वे प्रशासनिक अधिकारियों व प्रशासन के अलावा भाजपा के पास भी घटना का पूरा विवरण देकर निम्नलिखित नंबरों पर भेज सकते हैं। ये नंबर हैं 8100995868 और 8100995862। घटना की तस्वीरें, वीडियो आदि देने के लिये ईमेल आईडी दी गयी है जो है panchayatviolence2023@gmail.com।