ticker

West Bengal Panchayat Election 2023 : भाजपा विधयक चंदना के वाहन पर हमला

कोलकाता : पंचायत चुनाव की मतगणना के दिन बीजेपी विधायक की कार में तोड़फोड़ की गई। बांकुड़ा की शालतोरा विधायक चंदना बाउरी ने आरोप लगाया कि तृणमूल समर्थित बदमाशों ने उन पर हमला किया।हालांकि, तृणमूल ने सभी आरोपों से इनकार किया और भाजपा के भीतर अंदरूनी कलह की ओर इशारा किया।
भाजपा विधायक चंदना ने कहा, 'टीएमसी के गुंडे, हरमद वाहिनी आए और वहां खड़ी सभी कारों को तोड़ दिया। सड़क पर खड़े हमारे लड़कों को पीटा गया। मैं बाहर आयी तो पुलिस सक्रिय हो गई। इससे पहले वह चुपचाप खड़ी रही। यदि पुलिस पहले सक्रिय होती तो एक भी कार नहीं टूटती।

SCROLL FOR NEXT