ticker

Bigg Boss OTT : CM Manohar Lal Khattar से मिले Elvish Yadav !

मुंबई : सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' का फिनाले 14 अगस्त, 2023 को हुआ था और इसे अपना विनर एल्विश यादव भी मिला था। इन्होंने शो के इतिहास में कई सारे रिकॉर्ड तोड़े थे। महज 15 मिनट में इन्हें 208 मिलियन वोस्ट मिले थे और विनर बनने वाले पहले वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट भी यही थे। ये फैसला सुनकर हर कोई शॉक्ड भी था और खुश भी। क्योंकि अब आने वाले सीजन्स में वाइल्डकार्ड को जीतने की उम्मीद भी रहेगी। इन सबके इतर, एल्विश यादव को एक और उपलब्धि हासिल हुई है। उन्हें खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बधाई दी है।जहां एल्विश यादव ने 'बिग बॉस ओटीटी 2' का टाइटल जीता। वहीं, अभिषेक मल्हन ट्रॉफी के एकदम करीब आकर भी चूक गए। ऐसे में चारों तरफ जश्न का माहौल देखने को मिला। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी यूट्यूबर को जीत की बधाई दी। इंस्टाग्राम हैंडल पर एल्विश यादव के साथ फोटो शेयर कर लंबा पोस्ट लिखा।

हरियाणा के सीएम ने शेयर की फोटो

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने लिखा, 'हरियाणवियों का दबदबा हर क्षेत्र में जारी है… बिग बॉस ओटीटी-2 के विजेता एल्विश यादव से आज संत कबीर कुटीर (मुख्यमंत्री आवास) पर भेंट की। उन्हें इस शो को जीतने पर हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।' साथ ही फोटो में एल्विश एक बड़ा बुके मुख्यमंत्री को देते हुए दिखाई दे रहे हैं और दोनों कैमरे को पोज दे रहे हैं।

SCROLL FOR NEXT