ticker

Big Breaking : धापा में बिजली गिरने से दो महिलाओं की मौत

कोलकाता : इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है कि बिजली गिरने से दो लोगों की जान चली गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक धापा में बिजली गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई है। प्रगति मैदान थाना अंतर्गत धापा में बिजली गिरने से कुछ लोग घायल हो गए। दो महिला कूड़ा बीनने वाली पलानी मोंडल (24) और काजला नस्कर (58) को एनआरएस अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। एक अन्य महिला संन्यासी मंडल सीएनएमसी में भर्ती है।

SCROLL FOR NEXT