ticker

ऑफिस से 5 करोड़ चुराकर BF को पटाया, हुई गिरफ्तार तो भाग गया बॉयफ्रेंड

नई दिल्ली : पूर्वी चीन की एक लड़की एक बड़ी कंपनी में अकाउंटेंट का काम करती थी। उसके पास अच्छी पोजिशन, तनख्वाह, ऐशो-आराम सबकुछ था। कमी थी तो सिर्फ टूटकर प्यार करने वाले एक भरोसेमंद पार्टनर की। उसके मन में हमेशा डर बना रहता कि कहीं उसका बॉयफ्रेंड उसे छोड़कर चला न जाए। उसे यह भी लगता था कि बॉयफ्रेंड उससे कम प्यार करता है और उसकी लव लाइफ कभी भी खराब हो सकती है। उन्हीं दिनों बॉयफ्रेंड की बेरुखी से परेशान उस अकाउंटेंट ने ऑनलाइन विज्ञापन देखा। जिसमें काले जादू के सहारे किसी को वश में करने, रिश्ते सुधारने और मनचाहा प्यार हासिल करने की बात कही गई थी। इसके बाद अकाउंटेंट ने थाई ब्लैक मैजिक के दो गुरुओं से संपर्क किया। फिर तंत्र-मंत्र का सिलसिला शुरू हुआ। कुछ ही दिनों में लड़की ने अपनी सारी तनख्वाह और जमा-पूंजी ब्लैक मैजिक में लगा दी।

करने लगी चोरी

लेकिन फिर भी पैसे कम पड़ रहे थे। ऐसे में अकाउंटेंट ने अपने ऑफिस के खाते से पैसे चोरी करके खर्च करने शुरू कर दिए। देखते ही देखते 3 साल में उसने 5 करोड़ रुपए से ज्यादा रकम बॉयफ्रेंड को वश में करने के लिए खर्च कर दी, लेकिन इतनी बड़ी रकम की चोरी छिपाई नहीं जा सकी। उसकी चोरी पकड़ी गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। एक रिपोर्ट के मुताबिक लड़की को अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है। उसका कहना है कि उसने सबकुछ अपने प्यार को हासिल करने के लिए किया और इसमें कुछ भी गलत नहीं है। लेकिन लड़के को लड़की का यह प्यार समझ नहीं आया और वह भाग गया।

दो गुरुओं ने थाईलैंड के ब्लैक मैजिक के जाल में फंसाया

वांग नाम की अकाउंटेंट अपनी लव लाइफ को लेकर काफी परेशान थी। तभी उसने एक ऑनलाइन ऐड देखा। जिसमें थाईलैंड के स्पेशल ब्लैक मैजिक के सहारे मनचाहा प्यारा दिलाने का दावा किया गया था। इसी ऐड के माध्यम से वांग दो चीनी गुुरुओं के संपर्क में आई। उन्होंने दोनों को लगभग 50-50 लाख रुपए फीस दी। इसके अलावा लाखों रुपए ब्लैक मैजिक का साजो-सामान खरीदने पर भी खर्च किए। ब्लैक मैजिक 3 साल तक लगातार चलता रहा और वांग अपने ऑफिस के खाते से पैसे निकालती रही।

बॉयफ्रेंड को देती थी महंगे गिफ्ट, अपने लिए भी लग्जरी बैग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अकाउंटेंट वांग 2018 से ही कंपनी के खाते से पैसे निकाल रही थी। इन पैसों से वह जादू-टोने के अलावा अपने बॉयफ्रेंड के लिए महंगे गिफ्ट आइटम्स भी खरीदा करती थी। साथ ही वह अपने लिए भी लग्जरी ब्रांड्स के बैग, कपड़े खरीदने लगी थी। इसके अलावा वह मेकअप और कॉस्मैटिक्स पर भी मोटी रकम खर्च करती थी। लग्जरी बैग को देखकर बॉस को उस पर शक हुआ। जांच हुई तो 5 करोड़ रुपए से ज्यादा की चोरी पकड़ी गई। कंपनी की कंप्लेन के बाद आरोपी अकाउंटेंट को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे नौकरी से भी निकाला जा चुका है।

SCROLL FOR NEXT