ticker

Belgharia News : बेलघरिया में केरल स्टोरी को लेकर दर्शकों ने किया प्रदर्शन

बेलघरिया : बेलघरिया स्टेशन के निकट सिनेमा हॉल में राज्य सरकार के निषेधाज्ञा की नोटिस नहीं पहुंच पाने से मंगलवार को वहां फिल्म देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी। उन्होंने टिकट भी ले ली , वहीं दोपहर को सिनेमा हाल प्रबंधन के पास नोटिस जाने के साथ ही प्रदर्शन बंद कर दिया गया।  ईसको लेकर वहां पहुंचे दर्शक भड़क उठे। उन्होंने सिनेमा हॉल के सामने जोरदार प्रदर्शन शुरू कर दिया। परिस्थितियों को देखते हुए मिल गए थाने की पुलिस वहां पहुंची है

SCROLL FOR NEXT