ticker

बजबज में दिनदहाड़े गोली मारकर व्यक्ति की हत्या की कोशिश

घायल अलीपुर कोर्ट में पुराने मामले की गवाही देकर घर लौट रहा था

सन्मार्ग संवाददाता

दक्षिण 24 परगना : बजबज थानांतर्गत बीबीटी रोड के कोयला सड़क मोड़ के पास दिनदहाड़े गाेली मार कर एक व्यक्ति की हत्या की कोश‌िश की गई। वह अलीपुर कोर्ट में पुराने मामले की गवाही देकर अपने घर लौट रहा था। घायल व्य‌क्त‌ि का नाम अलताबउद्दीन लस्कर उर्फ हुलताल है। गोली उसकी आंख के पास लगी है, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वह नोदाखाली के बिरलापुर का रहने वाला है।
विस्तृत जानकारी के लिए पढ़े सन्मार्ग
SCROLL FOR NEXT