ticker

Atiq-Ashraf Murder में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, ZIGANA मेड पिस्टल से हुआ था अटैक

उत्तर प्रदेश : Prayagraj में अतीक अहमद और भाई अशरफ के हत्याकांड के बाद पूरे उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अलर्ट घोषित कर दिया है। सभी जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है। इस बीच हत्यारों से जुड़ा एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस सूत्रों से पता चला है कि हमलावरों ने अतीक और अशरफ की हत्या ZIGANA मेड पिस्टल से की है। इन हथियारों के बारे में जानकारी ये है कि ये तुर्किए मेड पिस्टल हैं और उन्हें पाकिस्तान के रास्ते अवैध तौर पर भारत में लाया जाता है। चौंकाने वाली बात ये है कि ऐसे ही ऑटोमैटिक पिस्टल का इस्तेमाल पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में हुआ था।

SCROLL FOR NEXT