ticker

Andal : कोयला खदान के अंदर कर्मी का फंदे से लटका शव मिला

अंडाल : कोयला खदान के अंदर ईसीएल कर्मी का फंदे से लटका शव पाए जाने से वहां कार्यरत कर्मियों में सनसनी फैल गईं । यह घटना अंडाल थाना व ईसीएल (ECL) के बंकोला क्षेत्र अंतर्गत श्यामसुन्दरपुर कोलियरी में सोमवार रात घटी है। मृतक का नाम व्रज गोपाल अधिकारी (50) है। वह श्यामसुन्दरपुर (Shyamsundarpur) इलाके का रहने वाला था। सूचना मिलते ही पुलिस, सीआईएसएफ मौके पर पहुंच शव को बाहर निकाला। पुलिस के मुताबिक संभवतः यह आत्महत्या का मामला है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है।

SCROLL FOR NEXT