ticker

सन्मार्ग फाउंडेशन ने दिया एंबुलेंस सह शववाही वाहन

कोलकाता : सन्मार्ग फाउंडेशन की ओर से गुरुवार 27 जुलाई को अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से लैस एंबुलेंस व शववाही वाहन बीबीडी बाग नागरिक कल्याण समिति को प्रदान किया गया। इसका उद्घाटन किया CS ममता बिनानी व CS सुमित बिनानी ने। इस मौके पर उपस्थित थे सन्मार्ग के कर्णोद्धार व विधायक विवेक गुप्त, बीबीडी बाग नागरिक कल्याण समिति के कर्णोद्धार व पार्षद संतोष पाठक व अन्य गणमान्य लोग। वहां उपस्थित सभी लोगों का कहना है कि इस अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से लैस एंबुलेंस व शव वाही वाहन से समाज को बड़ा फायदा होगा। सभी ने इस पहल की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

SCROLL FOR NEXT