मिदनापुर : पश्चिम मिदनापुर जिला अंतर्गत दासपुर थाना क्षेत्र के डियान मोहल्ला चाईपाट नामक इलाके में रहने वाले एक स्कूली छात्र की जहर खाने से मौत हो गयी है। मृत छात्र का नाम समर रुईदास (16) है। घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार उस छात्र ने बांग्ला नव वर्ष के दिन मंगलवार की शाम को अपने घर में जहर खा लिया था और उसी अवस्था में वह ट्यूशन पढ़ने के लिए भी गया, लेकिन जब वह ट्यूशन से वापस अपने घर में आया तो उसकी हालत बिगड़ी देख परिजनों ने उससे पूछताछ की। जिसके बाद उस छात्र ने जहर खा लेने की बात परिजनों को बतायी। छात्र के मुंह से यह बात सुनकर परिजनों के होश उड़ गए और आनन फानन में उसे चिकित्सा के लिए पहले स्थानीय ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत और भी ज्यादा गंभीर होने पर उसे घाटाल सुपर स्पेशलिटी अस्पताल फिर बाद में मिदनापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर किया गया। जहां गुरुवार को उसकी मृत्यु हो गयी। वह छात्र स्थानीय एक स्कूल में कक्षा 10वीं की पढ़ाई करता था। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। उस छात्र के आत्महत्या के कारणों की जांच पड़ताल के लिए दासपुर थाना की पुलिस फिलहाल परिजनों समेत सभी संबंधित पक्षों से पूछताछ कर रही है।