ticker

उपराष्ट्रपति का चुनाव लड़ेंगे Manmohan Singh , इस वजह से हुए नाराज

आगरा : आगरा के कमला नगर निवासी 72 वर्षीय मनमोहन सिंह बीएससी करने के 46 वर्ष बाद अपनी डिग्री लेने के लिए डाॅ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। उनका कहना है कि वह उपराष्ट्रपति का चुनाव लड़ना चाहते हैं। आवेदन करने के लिए डिग्री की जरूरत पड़ेगी। 20 दिन से परेशान होने के बाद भी डिग्री मिल नहीं पा रही।
मनमोहन सिंह का कहना है कि उन्होंने वर्ष 1977 में आगरा कॉलेज से बीएससी की थी। उन्होंने विश्वविद्यालय से डिग्री नहीं प्राप्त की थी। अब उपराष्ट्रपति का चुनाव लड़ने की इच्छा हुई है तो डिग्री लेने के लिए प्रयास कर रहे हैं। मनमोहन सिंह के मुताबिक 20 दिन बाद उन्हें बताया जा रहा है कि रिकाॅर्ड उपलब्ध नहीं है। डिग्री दिलाने के लिए मनमोहन सिंह ने कुलपति प्रो. आशु रानी को भी पत्र लिखा है। कुलपति का कहना है कि मनमोहन सिंह का रिकाॅर्ड तलाश कर डिग्री जारी कराने की जिम्मेदारी उपकुलसचिव को दी गई है।

SCROLL FOR NEXT