ticker

मां के Cancer Treatment के लिए रखे थे 50 हजार रुपये, बेटी पूरी रकम लेकर हुई फरार

गोरखपुर : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है] जहां कैंसर से पीड़ित एक मां जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है। वहीं उसकी बेटी मां के इलाज के लिए रखे 50 हजार रुपये और गहने लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई। पीड़िता की तरफ से स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
इस मामले पर एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि फरार लड़की के चाचा के द्वारा तहरीर दी गई है। रामगढ़ ताल क्षेत्र में रहने वाले इस परिवार के सभी लोग बेटी इस हरकत से हैरान और परेशान है। पुलिस छानबीन में जुटी है और उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि लड़की 2 साल पहले भी मोहल्ले के एक लड़के के साथ फरार हुई थी। परिजनों ने उसकी गलती को माफ कर दिया था,लेकिन इस बार तो उसने हद ही पार कर दी। मां का गोरखपुर एम्स में कैंसर का इलाज चल रहा है, जिसके इलाज के लिए घर में 50 हजार रुपये रखे थे। बेटी रुपये और जेवरात लेकर फरार हो गई।
पुलिस फरार लड़की और उसके प्रेमी को तलाशने में जुटी
बेटी अपने परिवार के साथ इतना बड़ा विश्वासघात करेगी। ऐसा किसी ने नहीं सोचा था। पुलिस का कहना है कि परिवार की तरफ से तहरीर मिली है। लड़की को पकड़ने की कोशिश की जा रही है। सर्विलांस के लिए जरिए उसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है। जल्द ही दोनों को पकड़ लिया जाएगा।

SCROLL FOR NEXT