राज्य

अब काउंसिलिंग एंड स्ट्रेस मैनेजमेंट में जेयू से कर सकेंगे डिप्लोमा कोर्स

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : जादवपुर विश्वविद्यालय काउंसिलिंग एंड स्ट्रेस मैनेजमेंट में 2 साल का डिप्लोमा कोर्स शुरू करने जा रहा है। इसकी जानकारी विश्वविद्यालय की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। उक्त कोर्स की कक्षाएं 7 फरवरी से शुरू की जाएंगी। बताया जा रहा है कि इस कोर्स में मानसिक शांति और थिरेपी सिखाई जाएंगी। इसके लिए स्टूडेंट को किसी रजिस्टर्ड विश्वविद्यालय से स्नातक होना होगा। इस कोर्स के लिए कुल 50 सीटें हैं जो लिखित और मौखिक साक्षात्कार के बाद भरी जाएंगी। हालांकि विश्वविद्यालय ने यह भी कहा है कि अगर कोर्स के लिए 20 से कम सीटें भरी जाती हैं तो कोर्स शुरू नहीं किया जाएगा। कोर्स फॉर्म जमा करने की आखरी तारीख 7 जनवरी होगी और लिखित परीक्षा 10 जनवरी को आयोजित की जाएगी जो शाम 5.30 बजे से 7.30 बजे दर्शन भवन में होगी। वहीं साक्षात्कार के बाद फाइनल मेरिट लिस्ट 23 जनवरी को प्रकाशित होगी। बताते चलें कि इस कोर्स की हफ्ते में 3 कक्षाएं होंगी, सोमवार, मंगलवार और शुक्रवार। अन्य कक्षाएं बाहर होंगी। इस कोर्स की फीस 42,480 रुपये है।

SCROLL FOR NEXT