चेस्टर ली स्ट्रीट : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शृंखला के तीसरे और आखिरी वनडे में इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम को 13 रन से हराते हुए सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया। चेस्टर ली स्ट्रीट में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के शतक (102) की बदौलत 318/5 का स्कोर बनाया। जवाब में मेजबान टीम नैट साइवर-ब्रंट (98) की पारी के बावजूद 305/10 रन ही बना सकी। हरमनप्रीत ने सिर्फ 82 गेंदों में शतक पूरा किया, जो उनके करियर का सातवां शतक है। इसके साथ ही उन्होंने इंग्लैंड की जमीन पर वनडे में 1000 रन पूरे किए हैं और साथ ही अपने वनडे करियर में भी 4000 रन का बड़ा मुकाम पार कर लिया है।
हरमनप्रीत से अधिक सिर्फ मिताली ने इंग्लैंड में 1555 रन बनाए थे। दूसरी सलामी बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स ने अपने 50वें वनडे में 45 गेंदों पर 50 रन बनाए। अंतिम ओवरों में, विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋचा घोष ने सिर्फ़ 18 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 38 रन बनाए। इससे पहले, उप-कप्तान स्मृति मंधाना और तीसरे नंबर की बल्लेबाज़ हरलीन देओल ने भी भारत के कुल स्कोर में 45-45 रन जोड़े। इंग्लैंड की ओर से सभी पांच गेंदबाजों - लॉरेन बेल, लॉरेन फाइलर, चार्लोट डीन, सोफी एक्लेस्टोन और लिंसे स्मिथ ने एक-एक विकेट लिया।