खेल

CHAMPIONS TROPHY जीतने पर सफेद ब्लेजर क्यों पहनते हैं खिलाड़ी?

नई दिल्ली – इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने 14 जनवरी मगंलवार को चैंपियंस ट्राफी 2025 के लिए एक नया प्रोमो जारी किया है। इसमें पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी वसीम अकरम शामिल हुए। टूर्नामेंट का आयोजन 19 फरवरी से पाकिस्तान में होगा। इसमें अभी एक महिने से ज्यादा का समय बाकी है। चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के बीच आईसीसी ने एक वीडियों शेयर किया है। इस वीडियो में विजेताओं को मिलने वाले सफेद जैकेट भी दिख रहे हैं। आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम को ट्रॉफी के साथ-साथ सफेद ब्लेजर भी दिया जाता है। इसका चलन 2009 से शुरू हुआ और उसके बाद हर बार विजेता टीम के ‌‌खिलाड़ियों को यह ब्लेजर पहनाया जाता है।

ब्लेजर खेल की विरासत का एक प्रतिनिधित्व है – आईसीसी

2013 में भारत द्वारा चैंपियंस ट्रांफी जीतने के बाद धोनी ने अपनी नीली जर्सी पर सफेद ब्लेजर पहनकर ही ट्रॉफी उठाई थी। पर सवाल ये है कि आखिर आईसीसी सफेद ब्लेजर क्यों देता है ? यह ब्लेजर केवल चैंपियंस ट्रॉफी में ही क्यु दिया जाता है ? आईसीसी का मानना है कि सफेद कोट जीत का प्रतिनिधित्व करती है। इसके साथ ही आईसीसी का मानना है कि यह खेल की लंबी विरासत का भी प्रतिनिधित्व करता है। उन चैंपियंस को सम्मानित करता है जो इस प्रतिष्ठि आयोजन में भाग लेते हैं और पूरी जान से खेलते हैं।

8 साल बाद वापस आ रहा है यह टूर्नामेंट

आठ साल के बाद वापस आ रहा यह टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च तक 19 दिनों में 15 मैचों में शीर्ष आठ टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबलों की मेजबानी करेगा। यह टूर्नामेंट आखिरी बार 2017 में आयोजित कराया गया था। वर्ष 2017 में इसे पाकिस्तान ने जीता था। इस बार 8 टीमों को लेकर दो समूह बनाए गए हैं। प्रत्येक समूह में 4 टीम हैं। प्रत्येक टीम को तीन ग्रुप स्टेज मैच खेलने होंगे। जिसमें प्रत्येक समूह से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।

SCROLL FOR NEXT