बेंगलुरु - आईपीएल 2025 के बीच विराट कोहली ने फैंस के लिए एक बड़ा अपडेट दिया है। इस वक्त विराट कोहली आईपीएल का 18वां सीजन खेल रहे हैं। असल में एक इवेंट के दौरान विराट ने एक बड़ा खुलासा कर दिया है। इवेंट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
विराट कोहली ने किया बड़ा खुलासा
एक इवेंट के दौरान जब विराट कोहली से पूछा गया कि वर्तमान समय को देखते हुए उनका अगला बड़ा कदम क्या हो सकता है ? इस पर विराट कोहली ने जवाब देते हुए कहा कि, "अगला बड़ा कदम? मुझे नहीं पता। शायद अगला विश्व कप 2027 जीतने की कोशिश करूं।" इस बयान के बाद फैंस इस बात को सोचकर खुश हैं कि विराट कोहली अभी संन्यास के बारे में नहीं सोच रहे हैं। उनकी नजर अब 2027 में होने वाले विश्व कप पर है।
अब तक आईपीएल के 2 मैचों में 92 रन बना चुके हैं विराट
इस वक्त विराट आईपीएल खेलने में व्यस्त हैं। इस सीजन आरसीबी ने अब तक 2 मैच खेले हैं और दोनों में जीत दर्ज की है। अपने पहले मैच में आरसीबी ने केकेआर को 7 विकेट से हराया और इसके बाद चेन्नई को भी उनके घर में ही रौंदा। इन दोनों मैचों में कोहली ने कुल मिलाकर 92 रन बनाए हैं।