बेंगलुरु - इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में आज, 17 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के बीच एक रोमांचक मुकाबला होने जा रहा है। यह मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा और सबकी निगाहें विराट कोहली पर टिकी होंगी। टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद कोहली पहली बार मैदान में उतरेंगे, जिससे स्टेडियम में भारी भीड़ जुटने की संभावना है। इस मुकाबले में कोहली के पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका भी होगा – उन्हें केवल एक बाउंड्री की जरूरत है इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए।
विराट कोहली अब तक IPL में 749 चौके लगा चुके हैं और उन्हें 750 चौकों के आंकड़े तक पहुंचने के लिए सिर्फ एक चौके की जरूरत है। अगर वे कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ एक चौका भी मार देते हैं, तो वे IPL इतिहास में 750 चौके लगाने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे। इससे पहले यह उपलब्धि केवल शिखर धवन ने हासिल की है, जिन्होंने IPL के 222 मैचों की 221 पारियों में 768 चौके लगाए हैं। IPL में अब तक कुल छह बल्लेबाज ऐसे हैं जिन्होंने 500 या उससे ज्यादा चौके जड़े हैं। इनमें पांच भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं, जबकि एकमात्र विदेशी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर हैं।
IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा चौके जड़ने वाले बल्लेबाज
शिखर धवन - 768
विराट कोहली - 749
डेविड वॉर्नर - 663
रोहित शर्मा - 627
अजिंक्य रहाणे- 511
सुरेश रैना - 506
ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे निकलने का मौका
यह उल्लेख करना जरूरी है कि IPL 2025 में विराट कोहली बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने अब तक खेले गए 11 मैचों में 7 अर्धशतकों की बदौलत कुल 505 रन बनाए हैं और फिलहाल सीजन के चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। अगर वह कोलकाता के खिलाफ सिर्फ 6 रन और बना लेते हैं, तो सूर्यकुमार यादव को पीछे छोड़कर इस सीजन के टॉप स्कोरर बन जाएंगे। सूर्या फिलहाल 510 रन बनाकर ऑरेंज कैप की दौड़ में सबसे आगे हैं। एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में कोहली का रिकॉर्ड भी शानदार रहा है—केकेआर के खिलाफ उनके पिछले पांच मैचों में से चार में उन्होंने इसी मैदान पर अर्धशतक जमाए हैं। ऐसे में आज के मैच में उनके बल्ले से एक और बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही है।