खेल

64 साल की उम्र में इस खिलाड़ी ने किया टी20 में डेब्यू , जाने कहानी जोआना चाइल्ड की

पुर्तगाल की टीम के लिए किया डेब्यू

लिस्बन - क्रिकेट में आमतौर पर खिलाड़ी 20 से 22 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करते हैं और लगभग 40 की उम्र तक संन्यास ले लेते हैं। लेकिन सोचिए अगर कोई खिलाड़ी 64 साल की उम्र में डेब्यू करे तो? ऐसा ही कुछ देखने को मिला जब पुर्तगाल और नॉर्वे की महिला टीमों के बीच टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला गया। इस मैच में पुर्तगाल की जोआना चाइल्ड ने 64 साल और 185 दिन की उम्र में अपना डेब्यू किया, जिससे वह महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाली दूसरी सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गई हैं।

डेब्यू पर बनाए सिर्फ दो रन

महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक उम्र में डेब्यू करने का रिकॉर्ड सैली बार्टन के नाम दर्ज है। उन्होंने 66 साल और 334 दिन की उम्र में जिब्राल्टर महिला टीम की ओर से एस्टोनिया के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था। अब इस सूची में जोआना चाइल्ड का नाम भी जुड़ गया है। हालांकि, अपने डेब्यू मुकाबले में वह खास प्रभाव नहीं छोड़ सकीं। उन्होंने सिर्फ दो रन बनाए और गेंदबाजी नहीं की। दिलचस्प बात यह है कि यह इंटरनेशनल मैच खेलने से पहले उनके पास किसी भी तरह का क्रिकेटिंग अनुभव नहीं था।

खास बात ये रही कि जिस मैच में 64 साल की उम्र में जोआना चाइल्ड ने डेब्यू किया। उसी मैच में 15 साल की इशरीत चीमा, 16 साल की मरियम वसीम और 16 साल की अफशीन अहमदा ने भी पुर्तगाल के लिए मैच खेला। ऐसे में अनुभव और युवा जोश का मैच में मिश्रिण दिखा।

पुर्तगाल की महिला टीम ने जीत दर्ज की

नॉर्वे महिला टीम के खिलाफ खेले गए टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में पुर्तगाल महिला टीम ने 16 रन से जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए पुर्तगाल ने 109 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में नॉर्वे की टीम केवल 93 रन पर ढेर हो गई। पुर्तगाल की ओर से इशरीत चीमा और गैब्रियल सेक्विएरा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन-तीन विकेट चटकाए, जिससे नॉर्वे की बल्लेबाजी बिखर गई। बल्लेबाजी में किओना सेक्विएरा ने पुर्तगाल के लिए सबसे ज्यादा 37 रन की अहम पारी खेली।

SCROLL FOR NEXT