नई दिल्ली - 22 मार्च 2025 से आईपीएल शुरू हो जाएगा। इसको लेकर टीमों की तैयारी चल रही है। वहीं दूसरी तरफ कुछ टीमों की टेंशन भी बढ़ी हुई है। आपको बता दें कि कुछ खिलाड़ी आईपीएल के शुरुआती कुछ मैच मिस कर सकते हैं। इन खिलाड़ीयों में सबसे बड़ा नाम जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या का है। हालांकि पहले कुछ मैचों के बाद यह खिलाड़ी वापसी करते हुए नजर आऐंगे।
क्यो नहीं खेल पाऐंगे हार्दिक पांड्या ?
मुंबई की टीम अपना पहला मुकाबला 23 मार्च को चेन्नई के खिलाफ खेलेगी। इस मैच में हार्दिक पांड्या नहीं खेल रहे होंगे। वर्ष 2024 में मुंबई की टीम कई बार स्लो ओवर रेट की दोषी पाई गई थी। इसका नतीजा यह हुआ कि वर्ष 2024 में मुंबई के आखिरी मैच के बाद हार्दिक पांड्या को एक मैच के लिए निलंबित कर दिया गया। चुंकि ऐसा 2024 के आखिरी मैच में किया गया था इसलिए यह सजा अब हार्दिक को इस सीजन में दी जाएगी। इसी वजह से चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ खेले जाने वाले पहले मैच में वह नहीं खेल पाऐंगे। ऐसे में यह देखना मजेदार होगा की इस मैच में टीम की कमान कौन संभालेगा। इसके लिए सूर्यकुमार यादव प्रबल दावेदार हैं क्योंकि वह वर्तमान में भारतीय टी20 टीम के कप्तान भी हैं।
जसप्रीत बुमराह पर क्या है अपडेट ?
इतना ही नहीं मुंबई के सबसे बड़े गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खेलने पर भी सस्पेंस है। जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच खेलते वक्त चोटिल हो गए थे। इसी वजह से वह चैंपिंयस ट्रॉफी भी नहीं खेल पाए। ऐसे में यह देखने होगा कि मुंबई के पहले मैच तो जसप्रीत बुमराह पूरी तरह ठीक हो पाते हैं या नहीं।
मयंक यादव भी नहीं खेल पाऐंगे कुछ मैच
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम भी मुश्किलों का सामना कर रही है, खासतौर पर उनके तेज गेंदबाज मयंक यादव को लेकर चिंताएं बनी हुई हैं। खबरों के मुताबिक, वे शुरुआती कुछ मैचों में खेल नहीं पाएंगे। एलएसजी ने उन्हें 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया है, लेकिन वे लगातार चोट और फिटनेस की समस्याओं से जूझ रहे हैं। टीम अपना पहला मुकाबला 24 मार्च, सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेलेगी। मयंक यादव फिलहाल कमर की चोट से उबरने की प्रक्रिया में हैं, लेकिन उनकी वापसी को लेकर कोई स्पष्ट समयसीमा तय नहीं की जा सकती।
मिचेल मार्श और जोश हेजलवुड भी मिस करेंगे कुछ मैच
इसके बाद अगर बाकी खिलाड़ियों की बात करें तो उसमें मिचेल मार्श का नाम आता है। उन्हें एलएसजी ने अपने पाले में शामिल किया है, लेकिन उनकी पीठ में कुछ दिक्कत है, इसलिए वे अपनी टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी भी नहीं खेल पाए थे। उनकी वापसी को लेकर भी अभी तस्वीर साफ नहीं है। ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड को इस बार आरसीबी ने अपनी टीम में शामिल किया है। लेकिन वे भी चोट के कारण अपनी टीम से बाहर हैं। उनकी वापसी कब तक होगी, कहना मुश्किल है। लेकिन इतना तो तय माना जा रहा है कि वे अपनी टीम के लिए शुरुआती कुछ मैच आईपीएल में जरूर मिस करेंगे।