खेल

W,W,W....इंग्लैंड के इस गेंदबाज ने अपने पहले ही मैच में रचा ‌इतिहास

टी20 डेब्यू में साकिब महमूद का धमाल

नई‌ दिल्ली - इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने 31 जनवरी शुक्रवार को भारत के खिलाफ पुणे में खेले जा रहे चौथे टी20 में एक बहुत बड़ा बदलाव किया। इस मुकाबले में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड को बाहर बैठाया गया और उनकी जगह साकिब महमूद को खेलने का मौका दिया गया।

साकिब का यह डेब्यू टी20 मैच है। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने पहले ही ओवर में कमाल कर के दिखा दिया। पहले ही ओवर में साकिब ने कुछ ऐसा कर दिया जो हर गेंदबाज का सपना होता है। उन्होंने डेब्यू मैच के पहले ही ओवर में तीन विकेट निकाले। इसके साथ ही उन्होंने अपने पहले ओवर में कोई रन भी नहीं दिया। उन्होंने यह ओवर विकेट मेडन फेंका।

इस तरह ली तीन विकेट

साकिब ने ओवर की पहली ही गेंद पर इस सीरीज में रनों के लिए संघर्ष कर रहे संजू सैमसन को पवेलियन की राह दिखाई। संजू एक बार फिर शॉर्ट गेंद का शिकार बने। अगली ही गेंद पर साकिब ने इनफॉर्म बल्लेबाज तिलक वर्मा को पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद ओवर की आखिरी गेंद पर साकिब ने भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव को भी आउट कर दिया।

इस ओवर में साकिब ने एक भी रन नहीं दिया। इस ओवर के साथ वो इंग्लैंड के पहले गेंदबाज बन गए हैं जिसने टी20 इंटरनेशनल में ट्रिपल विकेट मेडन ओवर फेंका है। साथ ही साथ भारत के सामने ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।

SCROLL FOR NEXT