खेल

अफगानिस्तान के इस खिलाड़ी ने रचा इतिहास, जीता क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड

इतिहास रचते हुए अफगान क्रिकेटर ने जीता प्रतिष्ठित अवार्ड

नई दिल्ली - आईसीसी की तरफ से अवार्ड देने का सिलसिला जारी है। वर्ष 2024 ‌में खिलाड़ियों ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है उस हिसाब से अब उनको आईसीसी द्वारा इनाम दिया जा रहा है। इस बीच अफगानिस्तान के एक खिलाड़ी ने इतिहास रच दिया है। ऐसा पहली बार हुआ जब आईसीसी द्वारा दिया जा रहा प्लेयर ऑफ द ईयर का अवार्ड किसी अफगानिस्तानी खिलाड़ी ने जिता हो।

2024 में किया था कमाल का प्रदर्शन

अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह उमरजई ने यह कारनामा कर दिखाया है। आईसीसी ने साल 2024 के लिए अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह उमरजई को वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवार्ड देने का फैसला किया है। अजमतुल्लाह उमरजई ने वर्ष 2024 में कमाल का खेल ‌दिखाया था और अपने दम पर कई मैच भी जिताए थे। इस वजह से ही उन्हें वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवार्ड दिया जा रहा है। उनके प्रदर्शन की बात की जाए तो उन्होंने वर्ष 2024 में वनडे में 417 रन बनाए। इसके साथ ही उन्होंने 17 विकेट भी चटकाए। यह कमाल उन्होंने वर्ष 2024 में केवल 14 वनडे मैच खेलते हुए किया है। उन्होंने 5212 के औसत से रन बनाए और 20.47 के औसत से विकेट हासिल किए हैं। यह करना काबिलेतारीफ बात है। पूरे करियर की बात करें तो इस खिलाड़ी ने अब तक 36 वनडे मैच खेलकर 30 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने बल्ले से 907 रन भी बनाए हैं। टी20 में इस खिलाड़ी ने 47 मैच खेल कर 31 विकेट लिए हैं और इसके साथ ही 474 रन भी बनाए हैं। अब तक वह केवल एक ही टेस्ट मैच खेल पाए हैं।

Punjab Kings की तरफ से खेलते हुए नजर आऐंगे

IPL में अजमतुल्लाह उमरजई गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए नजर आते थे। इस बार वह पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए नजए आएंगे। आईपीएल की बात करें तो उन्होंने अब तक कुल 42 रन बनाए हैं और 4 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। पंजाब किंग्स की तरफ खेलते हुए उनका प्रदर्शन देखने योग्य होगा।

SCROLL FOR NEXT