गुवाहाटी : दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ दूसरे एवं अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन रविवार को चाय के विश्राम तक छह विकेट पर 316 रन बनाए। चाय के विश्राम के समय सेनुरन मुथुसामी 56 और काइल वेरिन 38 रन पर खेल रहे थे। यह दोनों अभी तक सातवें विकेट के लिए 70 रन जोड़ चुके हैं। इस तरह से भारतीय गेंदबाजों को पहले सत्र में एक भी सफलता नहीं मिली।
आज जब खेल शुरू हुआ तो लगा था कि भारतीय गेंदबाज पहले सेशन में दक्षिण अफ्रीका के बचे हुए 4 विकेट गिरा देंगे, लेकिन उम्मीद के उलट इस सेशन में कोई विकेट नहीं गिरा। सेनुरन मुथुसामी ने अपना अर्धशतक पूरा किया। दोनों ने मिलकर इस सेशन में 69 रन बनाए हैं।भारतीय गेंदबाजों ने रन तो ज्यादा नहीं दिए, लेकिन एक विकेट भी नहीं मिला।
सेनुरन मुथुसामी ने रवींद्र जडेजा की गेंद पर 1 रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया। वह इस पारी में अपने अर्धशतक तक पहुंचने वाले पहले बल्लेबाज हैं, इससे पहले ट्रिस्टन स्टब्स 49 पर आउट हुए थे। 107 ओवरों का खेल खत्म होने पर दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 107/6 है।
कैइल वेरेन्ने ने रवींद्र जडेजा की गेंद पर चौका मारा, इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी के 300 रन पूरे हो गए हैं। टीम इंडिया पर दबाव बढ़ता जा रहा है।अभी तक इस सेशन में कोई विकेट नहीं मिला है, करीब 20 मिनट का खेल इस सेशन का बचा हुआ है।
ये भी पढ़ें :- गिल वनडे सीरीज से बाहर रहेंगे