खेल

सौरव गांगुली की कार का हुआ एक्सीडेंट, तेज रफ्तार लॉरी ने मारी टक्कर

सौरव गांगुली की कार का एक्सीडेंट, दुर्गापुर एक्सप्रेसवे पर हुआ हादसा

कोलकाता: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली की कार दुर्घटना का शिकार हो गई। गुरुवार को बर्दवान में एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे सौरभ की कार दुर्गापुर एक्सप्रेसवे के दांतनपुर में दुर्घटनाग्रस्त हुई।

जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष की कार अपने स्वाभाविक गति से आगे बढ़ रही थी। इस दौरान अचानक एक ट्रक उनके काफिले में शामिल कार के करीब आ गयी। ऐसे में काफिले में शामिल कार के द्वारा ब्रेक लगाने से उनकी कार से दूसरे कार की टक्कर हो गई। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।

सौरभ गांगुली का क्रिकेट करियर

बता दें कि भारतीय टीम के लिए सौरव गांगुली ने 1992 से लेकर 2008 तक क्रिकेट खेला था। गांगुली ने भारत के लिए 113 टेस्ट मैचों की 188 पारियों में 16 शतक और 35 अर्धशतक के साथ 7212 रन बनाए हैं। जबकि 311 वनडे मैचों की 300 पारियों में 22 शतक और 72 अर्धशतकों के साथ 11363 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने मीडियम पेसर के तौर पर भारत के लिए टेस्ट में 32 और वनडे में 100 विकेट भी हासिल किए हैं। सौरभ गांगुली बीसीसीआई के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। वहीं आज कल सौरव गांगुली आईपीएल की टीम दिल्ली कैपिटल्स के साथ बतौर मेंटर भी काम कर रहे हैं।

SCROLL FOR NEXT