Sayami Kher 
खेल

सैयामी खेर ने एक साल में दो बार आयरनमैन 70.3 ट्रायथलन पूरी की

ऐसा करनामा करने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री बनी

नयी दिल्ली : अभिनेत्री सैयामी खेर एक साल में दो बार आयरनमैन 70.3 ट्रायथलन पूरा करने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री बन गई हैं। आयरनमैन 70.3 दुनिया की सबसे कठिन ‘एंड्यूरेंस चुनौतियों’ में से एक है जिसमें खिलाड़ियों को एक ही दिन में 1.9 किमी खुले पानी में तैराकी, 90 किमी साइकिल चलाना और 21.1 किमी हाफ मैराथन दौड़ में भाग लेना होता है।

‘चोक्ड’ और ‘घूमर’ जैसी फिल्मों में अभिनय के लिए सुर्खियां बटोरने वाली सैयामी ने पहली बार आयरनमैन 70.3 को सितंबर 2024 में पूरा किया और छह जुलाई को स्वीडन के जोन्कोपिंग में दूसरी बार इस चुनौती को पूरा किया। 33 वर्षीय अभिनेत्री ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट साझा किया और दूसरी बार आयरनमैन 70.3 पूरा करने की जानकारी दी।

SCROLL FOR NEXT