पुणे : भारत के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा को क्रिकेट में उनके ‘अतुलनीय योगदान’ और ‘अनुकरणीय नेतृत्व’ के लिए शनिवार को यहां अजींक्या डीवाई पाटिल विश्वविद्यालय (एडीवाईपीयू) के दीक्षांत समारोह में मानद डॉक्टरेट (डी.लिट.) की उपाधि से सम्मानित किया जाएगा।
विश्वविद्यालय ने बुधवार को घोषणा की कि उसके ऐतिहासिक 10वें दीक्षांत समारोह में रोहित प्रमुख आकर्षण होंगे। विश्वविद्यालय ने कहा, ‘प्रशंसक उन्हें क्रिकेट के हिटमैन के रूप में जानते हैं, लेकिन दीक्षांत समारोह रोहित शर्मा के लिए एक अलग तरह का मील का पत्थर है।
रोहित को इस समारोह में खेल जगत में उनके अद्वितीय योगदान और विश्व मंच पर उनके अनुकरणीय नेतृत्व के लिए मानद डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया जाएगा।’ टी-20 अंतरराष्ट्रीय और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके 38 वर्षीय रोहित अब भारत की तरफ से केवल वनडे क्रिकेट में ही खेलते हैं।