कोलंबो : प्रतिका रावल की अर्धशतकीय पारी के बाद स्पिनर स्नेह राणा ने एक ही ओवर में तीन विकेट चटकाकर महिला वनडे में पहली बार 5 विकेट लेने का का कारनामा किया जिससे भारत ने महिला त्रिकोणीय शृंखला में मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका पर 15 रन की रोमांचक जीत दर्ज की। प्रतिका ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 91 गेंदों पर 78 रन की पारी खेली जिससे भारत ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के पहले बल्लेबाजी करने के फैसले के बाद 6 विकेट पर 276 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया। ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ राणा ने इसके बाद पांच विकेट चटकाए जिससे दक्षिण अफ्रीका की टीम ताजमिन ब्रिट्स के 109 रन के बावजूद 49.2 ओवर में 261 रन पर आउट हो गई। दक्षिण अफ्रीका ने अपने आखिरी 5 विकेट 21 रन पर गंवा दिए जिससे भारत ने टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। राणा ने 10 ओवर में 43 रन देकर 5 विकेट लिये। उन्होंने इस दौरान पारी के 48वें ओवर में तीन रन देकर तीन विकेट चटकाते हुए मैच का रूख भारत की ओर मोड़ दिया। भारत ने रविवार को टूर्नामेंट के पहले मैच में श्रीलंका को हराया था।
काम नहीं अया तजमीन ब्रिट्स का शतक : दक्षिण अफ्रीका की अनुभवी बल्लेबाज तजमीन ब्रिट्स ने अपने वनडे करियर का तीसरा शतक लगाया, लेकिन यह शतक उनकी टीम को हार से नहीं बचा सका। उन्होंने 107 गेंदों में 109 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली, जिसमें 13 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। उनके अब तक के करियर में 31 मैचों में 25.87 की औसत और 72.96 की स्ट्राइक रेट के साथ 885 रन हो गए हैं। इस बीच उन्होंने 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं।
स्नेह राणा ने पहली बार चटकाए 5 विकेट
भारत की जीत में स्नेह राणा की अहम भूमिका रही। इस ऑफ स्पिनर ने अपने 10 ओवर के कोटे में 43 रन देते हुए 5 विकेट लिए। उन्होंने लारा गुडाल और ब्रिट्स जैसी प्रमुख बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। यह राणा का वनडे क्रिकेट में पहला 5 विकेट हॉल रहा। उनके नाम अब 29 मैचों में 29.00 की औसत और 4.58 की इकॉनमी रेट से 37 विकेट लिए हैं।