Ravi Choudhary
खेल

राहुल के नाबाद शतक से भारत के 7 विकेट पर 284 रन

विराट कोहली 29 गेंद में 23 और रोहित शर्मा 38 गेंद में 24 रन बनाकर आउट हुए ।

राजकोट: के एल राहुल के नाबाद 112 रन की मदद से भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार को दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में सात विकेट पर 284 रन बनाये ।न्यजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया । भारत के लिये राहुल ने 92 गेंद में 11 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 112 रन बनाये । कप्तान शुभमन गिल ने 53 गेंद में 56 रन का योगदान दिया । विराट कोहली 29 गेंद में 23 और रोहित शर्मा 38 गेंद में 24 रन बनाकर आउट हुए । न्यूजीलैंड के लिये क्रिस्टियन क्लार्क ने आठ ओवर में 56 रन देकर तीन विकेट लिये ।

मैच का स्कोर इस प्रकार है

भारत :

रोहित शर्मा का यंग बो क्लार्क 24

शुभमन गिल का मिचेल बो जैमीसन 56

विराट कोहली बो क्लार्क 23

श्रेयस अय्यर का ब्रेसवेल बो क्लार्क 8

केएल राहुल नाबाद 112

रविंद्र जडेजा का और बो ब्रेसवेल 27

नीतिश कुमार रेड्डी का फिलिप्स बो फोक्स 20

हर्षित राणा का ब्रेसवेल बो लेनोक्स 2

मोहम्मद सिराज नाबाद 2

अतिरिक्त : 10 रन

योग : 50 ओवर में सात विकेट पर 284 रन

विकेट पतन : 1-70, 2-99 , 3-115 , 4-118 , 5-191 , 6-248 , 7-256

गेंदबाजी :

जैमीसन 10 . 2 . 70 . 1

फोक्स 9 . 0 . 67 . 1

क्लार्क 8 . 0 . 56 . 3

लेनोक्स 10 . 0 . 42 . 1

ब्रासवेल 10 . 1 . 34 . 1

फिलिप्स 3 . 0 . 13 . 0

SCROLL FOR NEXT