खेल

इंग्लैंड दौरे की भारतीय महिला टीम में राधा की इंट्री

चोटिल शुचि उपाध्याय की जगह भारतीय महिला टीम में शामिल किया गया

मुंबई : बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव को 28 जून से शुरू होने वाले पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय और तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज के लिए गुरुवार को चोटिल शुचि उपाध्याय की जगह भारतीय महिला टीम में शामिल किया गया। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक बयान में बताया कि 20 वर्षीय वामहस्त स्पिनर शुचि को बायीं पिंडली में चोट लगी है।

शुचि ने पिछले महीने श्रीलंका में त्रिकोणीय सीरीज के दौरान वनडे में पदार्पण किया था। बीसीसीआई ने कहा, ‘महिला चयन समिति ने इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम शुचि उपाध्याय की जगह राधा यादव को शामिल किया है।’ उन्होंने बताया, ‘शुचि को बायीं पिंडली में चोट लगने के कारण दौरे से बाहर होना पड़ा। इस चोट का पता बेंगलुरू में बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) में दौरा पूर्व शिविर के दौरान चला।’

महिला टीम का दौरा 28 जून को नॉटिंघम में टी-20 मैच से शुरू होगा, जबकि दूसरा मैच एक जुलाई को ब्रिस्टल में होगा। तीसरा टी-20 मैच चार जुलाई को ओवल में, चौथा मैच नौ जुलाई को मैनचेस्टर में और पांचवां मैच 12 जुलाई को बर्मिंघम में होगा। तीन वनडे मैच क्रमशः 16, 19 और 22 जुलाई को साउथम्प्टन, लॉर्ड्स और चेस्टर-ली-स्ट्रीट में खेले जाएंगे।

SCROLL FOR NEXT